इंजमाम उल हक बने पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता

पाकिस्तान : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंजमाम उल हक को मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम इससे पहले 2012-13 में टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं. चयनकर्ता बनने पर इंजमाम ने कहा कि PCB ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है और वो इसे बखूबी निभाने की कोशिश करेंगे. इंजमाम के साथ पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वजाहतुल्लाह वस्ती, ऑफ स्पिनर तौफीक अहमद और तेज गेंदबाज वसीम हैदर को चयन समिति में रखा गया है. 

आप को बता दें कि मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी लेने से पहले इंजमाम अक्टूबर 2015 से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे थे. PCB ने अफगान बोर्ड से इंजमाम को करार खत्म होने से पहले छोड़ने की गुजारिश की थी, जिसे अफगान बोर्ड ने मान लिया. इंजमाम अपना करार खत्म होने से 8 महीने पहले अफगान टीम से अलग हुए हैं.

आप को बता दें कि इंजमाम ने 378 वनडे और 120 टेस्ट मैच खेले हैं. इंजमाम पाकिस्तान के कप्तान भी रहे. पाकिस्तान कि ओर से वनडे में सबसे ज्यादा 11,739 रन इंजमाम के ही नाम दर्ज हैं.

Related News