भारत में लांच हुआ Sailfish OS बेस्ड यह स्मार्टफोन

हाल ही में भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है. जो  Sailfish OS पर आधारित है. इससे पहले इंटेक्स ने इस साल के शुरू में हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नया Sailfish OS पर आधारित स्मार्टफोन पेश किया था. जिसके बाद उसने यह अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है.

इस स्मार्टफोन में 5-इंच HD की डिस्प्ले तथा प्रोसेसर1.3GHz क्वॉड-कोर कुअलकम स्नैपड्रैगन MSM8909  दिया गया है इसी के साथ 2GB रेम तथा 16 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इसमें LED फ्लैश के साथ 8 MP रियर तथा 2 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 32 GB कार्ड को सपोर्ट करता है. तथा इसकी बैटरी क्षमता 1800mah है.

इसका साइज 142.4 x 72 x 9.6 mm है. इसी के साथ इसमें सारे बेसिक फीचर्स भी दिए गए है. कंपनी के इस Aqua Fish स्मार्टफोन की eBay की भारतीय साइट पर कीमत 5,499 रुपए है.

Related News