जून 2017 तक Internet यूज़र्स की संख्या होगी 45 करोड़ के पार

पुरे विश्व में जहा इन्टरनेट का इस्तेमाल दिनोदिन बढ़ रहा है. वही भारत में भी इसकी उपयोगिता का आंकड़ा नए कीर्तिमान को छू रहा है, ऐसे में हाल में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जून 2017 तक भारत में इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 45 करोड़ के पार पहुँच जाएगी. आई.ए.एम. ए.आई.-आई.एम.आर.बी. की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है, जिसमे इस साल जून तक इंटररनेट यूज़र्स की संख्या 45 से 46.5 करोड़ के बीच होना बताया जा रहा है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल दिसम्बर तक इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 43.2 करोड़ थी, जिसमे  26.9 करोड़ शहरी इलाकों में थे. वही यह संख्या अब बढ़ने वाली है. आई.ए.एम. ए.आई.-आई.एम.आर.बी. की रिपोर्ट में बताया गया है कि शहरी भारत में इंटरनैट घनत्व 60 प्रतिशत है, व  ग्रामीण भारत में केवल 17 प्रतिशत घनत्व है. 

ग्रामीण इलाके में इन्टरनेट की पहुँच बनाने में अभी और प्रयास की जरूरत है, जिसमे तुलनात्मक दर से वृद्धि हो सके. वही आने वाले समय में इन्टरनेट यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. 

एयरटेल-नोकिया में डील, भारत में 5G के लिए मिलाया हाथ

सरकार ने सभी बैंक खातों को नेट बैंकिंग से जोड़ने के दिए निर्देश

भाई की बहन के हॉट सीन हुए लीक, Video में दिखा बोल्ड LOOK

 

Related News