अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए लोगो जारी

नई दिल्ली : केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नाईक ने बुधवार को यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए "लोगो" जारी किया। आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति ने "लोगो" का चयन किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे अनुमोदित किया है।

इस अवसर पर नाईक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। इस मौके पर विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयुष तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related News