हर ओर महंगाई आसन का बोलबाला

एक ओर जहां केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार देशभर में 21 जून को एक साथ एक समय सभी को योग करने की अपील कर रही है। इस दौरान कहा जा रहा है कि सभी योग कर विश्व को भारत की प्राचीनतम वैज्ञानिक धरोहर के लिए प्रेरित करें लेकिन आम आदमी है कि महंगाई से बेहाल हो रहा है। अब तो लोग हर बात में महंगाई का रोना रो रहे हैं। योग दिवस को लेकर अभ्यास तो किया ज रहा है लेकिन आम आदमी की कमर तो महंगाई ने ही पतली कर रखी है। महंगाई से आम आदमी ओंधे मुंह गिर रहा है, लोगों की माली हालत खराब हो रही है जबकि महंगाई बढ़ती जा रही है। अब तो यही कहा जा रहा है कि महंगाई के ग्राफ को दिखाने के लिए लोग शिरसासन का सहारा ले रहे हैं। 

Related News