23 जून का इतिहास-आज मनाया जाता है अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस

हाल ही में, 23 जून 2016 को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस मनाया गया. यह दिवस विधवा महिलाओं की समस्याओं की प्रति जागरुकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है.

23 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ- 1953 - जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. 1980 - भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बड़े पुत्र संजय गाँधी एक विमान दुर्घटना में मारे गए. 1994 - संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया, उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा 1995 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 50 वर्ष के इतिहास में 100वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया. 2008 - प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की. टायन बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित 270 करोड़ डालर का अधिग्रहण किया. नेपाल की मौजूदा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मिशन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी. 23 जून को जन्मे व्यक्ति 1936 - प्रदीप कुमार बनर्जी - भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं. 1934 - चण्डी प्रसाद भट्ट - गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता. वीरभद्र सिंह - हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री 1901 - राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी - भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक.

23 जून को हुए निधन 1761 - बालाजी बाजीराव - महान मराठा पेशवा. 1853 - श्यामा प्रसाद मुखर्जी - महान शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक. 1914 - गंगाप्रसाद वर्मा - राजनेता तथा समाज सुधारक. 1939 - गिजुभाई बधेका - गुजराती भाषा के लेखक और महान शिक्षाशास्त्री थे 1971 - श्रीप्रकाश - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त 1980 - संजय गाँधी - भारतीय नेता एवं इंदिरा गाँधी के छोटे पुत्र. वी.वी. गिरी - भारत के चौथे राष्ट्रपति

23 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस

22 जून का इतिहास-अमेरिका द्वारा मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जानिए क्या कहता है 21 जून का इतिहास ?

20 जून के इतिहास की वो बातें

 

Related News