इस वित्त वर्ष के लिए बढ़ सकती है ब्याज दरें

नई दिल्ली : हाल ही में बाजार से यह खबर सामने आई है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों में कुछ बढ़ोतरी की जा सकती है. इसको लेकर ही यह भी कहा जा रहा है कि आज ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की एक बैठक भी की जा सकती है. गौरतलब है कि पिछले 2 सालों से यह ब्याज दर 8.75 फीसदी पर बनी हुई है.

लेकिन साथ ही मामले में यह भी कहा जा रहा है कि एजेंडे में किसी भी तरह से पीएफ जमाओं पर ब्याज दर तय करने का प्रस्ताव मौजूद नहीं है लेकिन आज होने वाली इस बैठक में दरों को लेकर कोई नया फैसला आ सकता है. मामले में ही यह खबर भी सामने आई है कि संगठन के द्वारा इस वर्ष के लिए अपने सभी अनुमानों को लेकर काम पूरा कर लिया गया है लेकिन इसके बावजूद भी ब्याज दरों को लेकर चर्चा की जा सकती है.

इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि EPFO के द्वारा 8.75 फीसदी से कुछ अधिक का भुगतान किया जा सकता है. जबकि वित्त वर्ष 2013 से 14 और साथ ही 2014 से 15 के बीच यह भुगतान 8.75 फीसदी ब्याज के साथ देखने को मिला था. मामले में ही वित्त मंत्रालय का यह कहना है कि ब्याज दर यही बनी रहना चाहिए.

Related News