PPF और NSC पर मिलने वाले ब्याज में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के द्वारा छोटी बचतों पर ब्याज दर को लेकर एक अहम फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्याज दरों को घटाए जाने को लेकर सरकार अपना रुख कड़ा कर सकती है. इसके तहत ही यह बात भी सामने आई है कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) को लेकर ब्याज दरों में भी कटौती हो सकती है. लेकिन साथ ही यह भी बता दे कि ब्याज दरों में कितनी कटौती की जाना है इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कटौती 50 बेसिस पॉइंट्स तक की जा सकती है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में भी कटौती हो सकती है. सरकार के इस फैसले को लेकर यह कहा जा रहा है कि फिक्स डिपाजिट की बजाय लोग पीपीएफ जैसी योजनाओं में अधिक निवेश करते है क्योकि यहाँ से ज्यादा रिटर्न के चान्सेस होते है.

साथ ही जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि सरकार ने अपने इस फैसले में महिलाओं और वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलने वाली सर्विसेज को शामिल नहीं किया है और साथ ही सुकन्‍या समृद्धि योजना को भी इस फैसले से दूर रखा गया है.

Related News