बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक बेहतर संस्थान -

आपको यदि बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना हैं तो कुछ इस तरह के कोर्स और साथ ही साथ कॉलेज का चयन करें .

कॉलेज का नाम : अन्नामलाई यूनिवर्सिटी,तमिलनाडु कॉलेज का विवरण: इसकी स्थापना 1929 में हुई थी और इस कॉलेज को UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमिशन) से मान्यता प्राप्त है. आपको बता दें यह कॉलेज बी से NAAC एक्रेडिटिड है.

एकाउंटिंग से संबंधित कोर्स : कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कामर्स इन एकाउंटिंग एंड फाइनांस कोर्स का विवरण: इस कोर्स के तहत फाइनांशियल मैनेजमेंट, फाइनांशियल एकाउंटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट और कॉस्टिंग एंड स्टैटिस्टिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. डिग्री: एम. कॉम अवधि: 2 साल योग्यता :ग्रैजुएट 40 फीसदी अंको के साथ एडमिशन प्रक्रिया :एडमिशन यूनिवर्सिटी मानकों पर आधारित है.

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कामर्स इन कंप्यूटर ऐप्लीकेशन  कोर्स का विवरण: इस कोर्स के तहत बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन, ई-कामर्स, कॉस्ट एकाउंटिंग, फाइनांशियल एकाउंटिंग, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर, बिजनेस एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, ऑफिस ऑटोमेशन पैकेज, इंटरनेट एंड वेब डिजाइनिंग, बैकिंग थ्योरी, बैकिंग लॉ एंड बैकिंग प्रैक्टिस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. डिग्री: एम कॉम अवधि: 2 साल योग्यता : बैचलर्स इन कामर्स 40 फीसदी अंको के साथ

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कामर्स इन ऑन्ट्रप्रिन्योर्शिप कोर्स का विवरण: इस कोर्स के तहत इंटरनेशनल बिजनेस, इंटरनेशनल बैकिंग और कॉरपोरेट सेक्रेटरीशिप जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. डिग्री: एम. कॉम अवधि: 2 साल योग्यता : ग्रैजुएट  एडमिशन प्रक्रिया : एडमिशन यूनिवर्सिटी मानकों पर आधारित है.

पता: अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर, चिदंबरम, तमिलनाडु- 608002 फोन: 91-4144-238248 ईमेल: info@annamalaiuniversity.ac.in वेबसाइट: www.annamalaiuniversity.ac.in 

Related News