आज ही के दिन हुई थी इंस्टेट कॉफी की खोज, जानिए 24 जुलाई का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 24 जुलाई का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

24 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:- 1758: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन उत्तरी अमेरिका की पहली असेंबली वर्जीनिया हाउस ऑफ बर्जेसेज में शामिल हुए. 1793: फ्रांस ने कॉपीराइट कानून बनाया. 1830: चिलि में दास प्रथा समाप्त कर दी गई. 1911: हैरम बेहन द्वारा माया सभ्यता के लुप्त शहर माचुपिच्चु को खोज निकाला गया. 1935: ब्रिटेन में पहला बधाई टेलीग्राम भेजा गया. 1938: इंस्टेट कॉफी की खोज हुई. 1969: अपोलो-11 सफलता पूर्वक प्रशांत महासागर में उतर गया. 1989: भारत में लोकसभा में 73 विपक्षी सदस्यों ने बोफोर्स तोप के मुद्दे पर सदन से इस्तीफा दे दिया और जिसे स्वीकार कर लिया गया. 1991: तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में बजट पेश किया जिसने भारत के लिए आर्थिक उदारीकरण के रास्ते खोल दिये. 1999: अमेरिकी अंतरिक्ष यान कोलंबिया का सफल प्रक्षेपण हुआ. 2000: एस. विजयलक्ष्मी शतरंज की पहली महिला ग्रैंडमास्टर बनीं. 2006: प्यूर्टो रिको की सुन्दरी जुलेखा रिवेरा मेंडोजा गिस यूनिवर्स चुनी गईं.

24 जुलाई को जन्मे व्यक्ति:- 1911: भारत के प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पन्नालाल घोष का जन्म 24 जुलाई को हुआ था. 1924: उर्दू के सुप्रसिद्द शायर व कवि नाजिश प्रतापगढ़ी का जन्म 24 जुलाई को हुआ. 1928: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का जन्म 24 जुलाई को हुआ था. 1937: प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई को हुआ था. 1945: भारतीय उद्योगपति अजिम हाशिम प्रेमजी का जन्म हुआ. 1945: प्रसिद्ध भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी का जन्म 24 जुलाई हुआ था.

24 जुलाई को हुए निधन:- 1980: भारतीय सिनेमा में हिन्दी और बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता उत्तम कुमार का निधन 24 जुलाई को हुआ था. 1980: अमेरिकी हास्य अभिनेता (पींक पैंथर) रिचर्ड हेनरी सेलस का निधन हुआ. 2017: भारत के मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद यशपाल का निधन हुआ.

अघोरी: आध्यात्मिक साधकों के रहस्यमय मार्ग को समझना

भारतीय वन्यजीव अभयारण्य: प्रकृति की विविधता का संरक्षण

दूरदर्शी नेता व्योमेश चंद्र बनर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

Related News