सावधान: यह ऍप देता है यूजर्स को सेहत की गलत जानकारी

एक ऐसा स्मार्टफोन ऍप है जो यूजर्स का रक्तचाप मापने के लिए उपयोग किया जाता है. इस रक्तचाप ऍप को बहुत गलत बताया गया है. इस ऍप का नाम Instant Blood Pressure है. इस ऍप को यूजर्स अभी तक एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके है. अब इस ऍप को बेचना बंद कर दिया गया है इसे अब कोई भी नहीं खरीद सकता है. इस ऍप के बारे में जाॅन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्त्ताओं ने बताया है.

इस ऍप के बारे में कहा गया है कि इससे ब्लड प्रेशर मापने के लिए फोन को छाती पर रखकर ऊंगली को कैमरे के साथ लगाना पड़ता है. ऐसा करने पर सही रक्तचाप के बारे में पता चल जाता है. शोधकर्ताओं ने बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. इस ऍप को कुछ मरीजों पर प्रयोग किया गया है लेकिन इससे गलत जानकारी प्राप्त हुई है.

इस ऍप का इस्तेमाल करने पर यूजर्स के शरीर को खतरा हो सकता है. इस ऍप को 335 रुपए में उपलब्ध कराया गया था. 2015 में इस ऍप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.

Related News