प्रेरणादायी विचार भाग 1 !!

भारतीय जनसमुदाय बेहद भाग्यशाली है जो उन्हें भारतीय दर्शन एवम विविध प्रकार के शाश्त्र का सार लोकाक्ति , मुहावरों और प्रेरक कथन में मिला, सचमुच जीवन की जटिलताओं में जब मन उचटने लगे और निराश घेरने लगे, तब इन वाक्यों के सही अर्थ समझमे आते है| ऐसी ही प्रेरणादायीं विचारों को आज आपके समक्ष प्रस्तुत करते है |

1 जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|  

2 भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

3  जीवन में पैसासब कुछ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा बहुत कुछ जरूर होता है। और जो व्यक्ति बहुत कुछ को सब कुछ  समझ लेता है, अंत में उसके पास ;कुछ भी नहीं बचता |

4 बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

5 सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

Related News