शीना बोरा हत्याकांड : पत्नी और उसके पूर्व पति के सामने हुई पीटर मुखर्जी से पूछताछ

मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड को लेकर एक नया मोड़ आया है। दरअसल खार थाने में इंद्राणी मुखर्जी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया। पीटर मुखर्जी के सामने शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ ही चालक श्याम राय को लाया गया। इन तीनों की उपस्थिति में पीटर मुखर्जी से पूछताछ की गई। पीटर प्रातः 10.30 बजे खार पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान उनके वकील उनके साथ रहे। माना जा रहा है कि शीना की मौत पैसों को लेकर किए जाने का भी एक कारण हो सकता है, जिसे लेकर पीटर मुखर्जी से आरोपियों के सामने पूछताछ की गई।

उल्लेखनीय है कि शीना बोरा की हत्या के दौरान आरोपियों ने कार में रखे सूटकेस में लाश रखी और फिर इस कार को पीटर मुखर्जी के पार्किंग लाउंज मे ही पार्क कर दिया गया। इसके बाद अगले दिन इसी कार की सूटकेस से शव निकालकर उसे वाहन की सीट पर रख दिया गया और फिर आरोपियों ने शीना के शव को ठिकाने लगा दिया। 

Related News