तस्करी के शिकार छत्तीसगढ़ के मासूम

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के 11 बच्चों को मुंबई में मानव तस्करों हाथों से रिहा कराये गये हैं. इनमें से ज्यादातर कांकेर जिले से हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने इन बच्चों को मुंबई के ही समता नगर बाल सुधारगृह में रखा है. सभी बच्चों की उम्र 13 से 15 साल के बीच की है. मिली जानकारी के अनुसार 28 जून तक सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके इन बच्चों को उनके परिजनों के हवाले किया जायेगा|

इनमें से ज्यादातर बच्चे राजिम के महर्षि वेद विज्ञान संस्थान पांडुका में पढ़ाई कर रहे थे. संस्थान द्वारा ही उन्हें मध्यप्रदेश के कटनी जिले के मनहेर स्थित महर्षि वेद विज्ञान संस्थान करौंदी भेज दिया गया था. हैरत की बात है कि वहां से यह बच्चे मुंबई पहुंच गये. छत्तीसगढ़ के बच्चों को मुंबई पुलिस द्वारा छुड़ाया गया है. मुंबई पुलिस द्वारा कुल 28 बच्चों को छुड़ाया गया है जिनमें से 11 छत्तीसगढ़ के हैं|

पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसी के बाद मुंबई पुलिस ने बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी है. तस्करी के द्वारा अपने को मुंबई ले जाने के बाद उसे वापस लेने वहां पहुंचे एक बच्चे के पिता संतोष पांडेय ने मीडिया को जो जानकारी दी है उसके अनुसार कुछ बच्चों के नाम इस प्रकार से है- हिमांशु दीक्षित, शशांक शुक्ला पंडरभट्टा मुंगेली से, योगेश पांडेय रामनगर रायपुर से आदि|

Related News