मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ हरफनमौला खिलाडी जेपी डुमिनी पूर्ण रूप से फिट नहीं हैं और उनका भारत के खिलाफ 5 नवंबर से मोहाली में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है. यदि वह मैच में नहीं खेल पाएंगे तो भारतीय टीम को कुछ राहत मिल सकती है. साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाडी जेपी डुमिनी 18 अक्टूबर को राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच के वक्त कैच झपटने में चोट लग गई थी. उनके हाथ में चोट कितनी गंभीर है उसकी जानकारी 1 नवंबर को मिलेगी क्योकि उस दिन उनके हाथ की पट्टियाँ खुलेगी। जेपी डुमिनी को हाथ में चोट लगने की वजह वे चेन्नई और मुंबई में अंतिम दोनों वनडे मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे। दक्षिण अफ्रीका के मीडिया मैनेजर लेराटो मालेकुटू ने बताया की, ''जेपी डुमिनी यहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाएंगे। मोहाली में होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनके मैदान में उतरने की पचास -पचास फीसदी है।''