सैमसंग के नए फ़ोन की जानकारी हुई लीक

नई दिल्ली : कोरियन कंपनी सैमसंग को हाल ही में कई मोबाइल को लेकर नुक्सान झेलना पड़ा था. वही अब कंपनी के एक नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली है. जीएफएक्स बेंच साइट पर लिस्ट हुआ है गैलेक्सी J3 (2017). उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसे अगले साल लांच करेगी. इसकी कीमत 6,800 रुपए तक हो सकती है. यह एंड्राइड मार्श मैलो आधारित ही होगा.

इस फ़ोन के स्पेसिफ़िकेशनकी बात करे तो सैमंसग गैलेक्सी J3 (2017) में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो फाइव फिंगर गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है. साथ ही रैम 1.5 या 2 GB होगा. इंटरनल स्टोरेज 16 GB हो सकती है. माइक्रोएसडी सपोर्ट होने की भी उम्मीद कर सकते हैं. जे3 (2017) में 5 MP का रियर कैमरा जो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, ऑटोफोकस, टच फोकस और एचडीआर फोटो से लैस होगा. इसके अलावा 2 MP का फ्रंट कैमरा भी होगा. इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 430 देखने को मिल सकता है.

फेसबुक ने ऐड किया नया फीचर जो बताएगा की आप सेफ है या नहीं

एप्पल के आई.ओ.एस. अपडेट में आयी बैटरी की समस्या

Related News