रिज़र्व और बांग्लादेश बैंक के बीच समझौता

नई दिल्ली : हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश बैंक के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए है. इस बारे में खुद रिज़र्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पर्यवेक्षी सूचना के आदान-प्रदान के साथ ही इस क्षेत्र में अधिक सहयोग की प्राप्ति के लिए रिज़र्व बैंक और बांग्लादेश बैंक के बीच इस हस्ताक्षर प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है.

इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि कुछ अन्य देशों के साथ भी रिज़र्व बैंक के द्वारा इस तरह के सहमति पत्र हस्ताक्षर किये गए है. रिज़र्व बैंक का यह भी कहना है कि यह इसलिए भी किया गया है ताकि निरिक्षण के क्षेत्र पर भी ध्यान दिया जाये और साथ ही अनुभवों और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके.

साथ ही मामले में आपको यह भी बता दे कि बांग्लादेश के साथ ही रिज़र्व बैंक ने इस तरह के 30 एमओयू पर हस्ताक्षर किये है.

Related News