सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुजराती न्यूज चैनल को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: भारतीय सुचना व प्रसारण मंत्रालय ने अपने एक फैसले के तहत एक न्यूज चैनल को कारण बताओ नोटिस भेजा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस में कहा है की चैनल ने एक ‘सम्मानित पद’ पर बैठे एक नेता के बारे में आपत्तिजनक कार्यक्रम दिखाया था तथा नोटिस में आगे है की किसी नेता के व्यवहार पर प्रश्न उठाने का हक तो है, परन्तु जिस प्रकार उसने न्यूज आइटम में उनकी आलोचना की है, उससे लगता है कि उनकी प्रतिष्ठा पर दाग लगाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया गया। गौरतलब है की एक गुजराती टीवी न्यूज चैनल द्वारा गांधी जी की 67वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी हत्या कोनी जवाबदारी (गांधी की हत्या के लिए कौन है जवाबदेह) कार्यक्रम दिखाया गया था. 

तथा 2 फरवरी को जारी नोटिस में कहा गया है जिसमें गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की कुछ कट्टरपंथी हिंदू संगठनों की कोशिशों की निंदा की गई थी और साथ ही नाथूराम गोडसे से जुड़ी ऐसी हरकतों पर लगाम न कसने के लिए सरकार की निंदा करते हुए यूज शो में किसी का नाम लिए बगैर कहा गया था कि महंगे सूट पहनकर या हवा में झाड़ू लहराकर गांधी के सिद्धांतों पर नहीं चला जा सकता है। तथा यह नोटिस दो फ़रवरी को जारी हुआ था. व नोटिस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को पूरी तरह नजरंदाज कर दिया गया। व चैनल ने अपने जवाब में प्रोग्राम कोड का उल्लंघन करने से इंकार किया है.  

Related News