Infocus LED टीवी की रेंज लॉन्च

Infocus कम्पनी अपने स्मार्टफोन और LED टेलीविजन के लिए जानी जाती है. Infocus ने अपने LED टीवी की रेंज को लॉन्च किया है. कम्पनी ने घर और ऑफिस में फ्री डेमो को को भी पेश किया है. कम्पनी ने अपने LED टीवी को लेकर बताया है कि वह इसे ई कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर 29 फरवरी से उपलब्ध कराने वाली है. यूजर्स इस LED टीवी को खरीदने के पहले इसका डेमो भी ले सकते है.

कम्पनी इसके लिए कोई चार्ज नही लेगी. LED टीवी का उत्पादन फॉक्सकॉन कम्पनी ने किया है. फॉक्सकॉन कम्पनी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने के लिए जानी जाती है. इस LED टीवी में स्मार्ट यूवी2ए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 1080 पिक्सल वाले इन एलईडी में 178 डिग्री व्यू एंगल भी दिया गया है. इस टीवी को 60 इंच, 50 इंच, 32 इंच एवं 24 इंच में उपलब्ध कराया गया है. इस टीवी में अच्छे डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है.

Related News