केंद्र में नई सरकार के बाद से घुसपैठ घटी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद कश्मीर में घुसपैठ बहुत तेजी से घटी है। राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "2013 में घुसपैठ की 297 घटनाएं हुई थीं। 2015 में ये घटकर 10 रह गईं। 2014 में घुसपैठ की 165 घटनाएं हुई थीं।"

राजनाथ ने कहा, "2013 में घुसपैठ की 277 कोशिशें की गई थीं। 2014 में ये 222 हो गईं और 2015 में घटकर 85 हो गईं।" गृहमंत्री ने कहा कि मई 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद हिजबुल मुजाहिदीन और लश्करे तैयबा आतंकियों समेत 165 आतंकी मारे गए। 2013 में केवल 67 आतंकी मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में भी 33 फीसदी कमी आई है।

Related News