उद्योग मंत्री द्वारा भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया

भोपाल: उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की महाविजय और ऐतिहासिक जनादेश पर अपनी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रहित में उठाये गये कदमों तथा अभूतपूर्व नेतृत्व का नतीजा है कि भाजपा को एकतरफा परिणाम मिले हैं। 

श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन-कल्याणकारी कार्यक्रम, योजनाओं तथा ईमानदारी और निष्ठा से उनके क्रियान्वयन को मतदाताओं ने स्वीकारा है। साथ ही मतदाताओं ने उनके लिये गये नोटबंदी के फैसलों को सही ठहराया है।

श्री शुक्ल ने राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह की कार्यशैली रणनीति तथा कुशल परिश्रम का उल्लेख करते हुये कहा है कि इसके चलते विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इससे देश के विकास को गति मिलेगी।

और पढ़े-

बीजेपी की जीत पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश मुस्कुराए

मेरठ में BJP के लक्ष्‍मीकांत वाजपेई को मिली करारी हार

EVM में खराबी के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज़

 

 

 

Related News