इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल

हाल ही में देश के सबसे नए टेस्ट ग्राउंड का दर्जा पाने वाले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस पर रविवार को मौहर लगाईं. पहले ये मुकाबला 12 जनवरी को होने वाला था लेकिन अब 10 से 14 जनवरी तक खेला जाएगा. इस मैदान पर अक्टूबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखरी मैच का सफल आयोजन किया गया था.

अंतिम आठ चरण के मुकाबलों में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच मैच विशाखापट्नम में, मुंबई और हैदराबाद के बीच रायपुर में, गुजरात और ओड़िशा का मैच जयपुर में और हरियाणा तथा झारखंड का मैच बड़ौदा में खेला जाएगा. एक से चार जनवरी तक पहला सेमीफाइनल मैच राजकोट और दूसरा सेमीफाइनल नागपुर में आयोजित किया जाएगा.

झारखंड टीम ने सौरभ तिवारी की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी में आठ मैचों में पांच जीत व तीन ड्रॉ के साथ कुल 39 अंक अर्जित कर शीर्ष पर रही थी, जबकि कर्नाटक की टीम 37 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

15 साल बाद भारत ने जीता जूनियर हॉकी World Cup 

25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंची हीना सिद्धू,

Related News