इंदौर बनेगा आईटी हब, केंद्र करेगा मदद

इंदौर: इंदौर को आईटी हब बनाने की बात पे जोर देते हुए केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इंदौर को आईटी हब बनाने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद करेगी. यह बात उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कही है. इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की.

उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान का काम सराहनीय है. शिवराज सिंह ने उज्जैन में सिंहस्थ को लेकर एक ढांचागत रणनीति तैयार की है, उन्होंने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 हजार करोड़ के मुनाफे को यूपीए सरकार ने 8 हजार करोड़ के घाटे में ला दिया है. सरकार सतत देश के विकास के प्रयास कर रही है. तथा जल्द ही लोगो को सरकार का जमीनी काम नजर आने लगेगा.

उन्होंने नेट यूटिलिटी के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा है कि नेट यूटिलिटी पर दुनिया में बहस हो रही है और ट्राई इस मामले में मॉनिटरिंग कर रही है. जैसे ही ट्राई कि रिपोर्ट सामने आएगी हमरे द्वारा भी जल्द एक्शन लिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल टॉवरों को लेकर भी चिंता व्यक्त की है.

Related News