हींग की खुशबू पोहे का स्वाद, अपने इंदौर का है निराला अंदाज

मध्यप्रदेश/इंदौर : मध्यप्रदेश का सबसे अलग और उम्मीदोंभरा शहर इंदौर। आमतौर पर तो इसे प्रदेश की कमर्शियल कैपिटल के तौर पर जाना जाता है, मगर यहां भी हर शहर की तरह मौज - मनोरंजन का सिलसिला रहता है। इस बार फिर इंदौरवासी नहीं, सारे प्रदेशवासी इंदौर स्थापना दिवस को जश्न के साथ मनाऐंगे। लता मंगेशकर से लेकर पलक मुछाल और सलमान खान तक कई हस्तियों को जन्म देने वाला हमारा इंदौर...पोहे और कचोड़ी के नमकीन और चटपटे स्वाद के लिए जाना जाने वाला इंदौर...हर इंदौरी की शान है यह प्यारा इंदौर, वैसे तो रोज ही इंदौर के भिया लोग मजे लेते है, लेकिन आज विशेष इंदौर स्थापना दिवस पर सड़कों पर चटोरे चटोरियों का हुजूम उमड़ेगा। इंदौरी भेल के साथ भिया लोग उसल पोहे का आनंद लेंगे।

इंदौर स्थापना दिवस के मौके पर शहर में काफी चहल - पहल रहेगी। इस दौरान हर कहीं शाॅपिंग, गेमिंग का रोमांच बिखरेगा। इंदौरी जोड़े डेटिंग का आनंद लेंगे तो फैमिली पर्सन भी खान- पान और इंदौरी ज़ायके का आनंद लेंगे, राजबाड़ा चौक लोगों के स्वागत में तैयार है। तो लोगों में भी दुगना उत्साह छाया हुआ है। इस बीच डांस मस्ती की धूम भी होगी और शहरवासी गीत संगीत का आनंद भी लेंगे। तो कहीं आर्टिस्ट लोगों को हंसाते भी नज़र आऐंगे।

Related News