प्रदेश के इंदौर शहर से शुरू होगा बोनमैरो डोनर के सेंपल का परिक्षण

इंदौर। यह खबर ब्लड कैंसर पेशेंट के लिए राहतभरी है क्योकि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पहली बार बोनमैरो के डोनर का पंजीयन हो सकेगा। उनके नमूनो का परिक्षण एम्स दिल्ली में होगा। इसके लिए इंदौर ऑर्गन डोनेशन सोसायटी और एम्स के बीच अनुबंध हो चुका है। डोनर के सेंपल एम्स भेजे जाएंगे और वहां से टेस्टिंग होकर रिपोर्ट वापस भेज दी जाएगी। इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है।

कमिश्नर कार्यालय में मंगलवार को एम्स से आए डॉक्टरों के साथ बैठक हुई, जिसमें कमिश्नर संजय दुबे समेत MGM कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे। एम्स के डॉ. डीके मित्रा और डॉ. उमा कांगा ने बोनमैरो ट्रांसप्लांट और डोनर रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और तकनीशियनों को एम्स में नि:शुल्क परिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए इसी महीने नाम निश्चित कर लिए जाएंगे। अनुमान है कि अक्टूबर महीने से ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

Related News