बाथरूम जाने की बात पर विमान में हंगामा

इंदौर :  यहां एक विमान में बाथरूम जाने की बात पर इतना हंगामा खड़ा हो गया कि आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया, इसके अलावा अन्य यात्रियों को परेशान हुई सो अलग। मामला इंदौर से गोवा की तरफ उड़ान भरने वाले विमान का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र द्विवेदी नामक यात्री इंडिगो के विमान में गोवा जाने के लिये अपने बच्चों व पत्नी के साथ बैठा हुआ था।

विमान रनवे पर आने के बाद सत्येन्द्र ने बाथरूम जाने के लिये कहा था लेकिन विमान का समय हो गया था इसलिये एयर होस्टेस ने उसे इनकार कर दिया। बस इसके बाद क्या था, सत्येन्द्र ने हंगामा खड़ा करते हुये न केवल एयर होस्टेस से अभद्रता करना शुरू कर दिया वहीं अन्य यात्रियों के समझाने पर भी उसे कुछ भी समझ में नहीं आया।

चुंकि मामला गरमा रहा था इसलिये एयर होस्टेस ने पायलट को सूचना देकर बुलाया और फिर पायलट ने मौके पर पहुंचकर सीआईएसएफ को। जिसने यात्री को पकड़कर पुलिस को सौंप   दिया। हालांकि बाद में सत्येन्द्र ने माफी मांग ली थी तो उसे पुलिस ने छोड़ दिया। उसने भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कसम पुलिस के सामने खाई।

Video: साथियों के लिये विमान में खड़ा किया हंगामा

Related News