इंदौर के व्यापारी का बैग हरदा में बस सें हुआ चोरी

हरदा : इंदौर के व्यापारी जयंत जैन का बैग आज हरदा से इंदौर आते वक़्त बस में चोरी हो गया. बैग में 21 किलों चांदी और पौने 3 लाख नकदी होना बताया गया हैं. जानकारी के अनुसार व्यापारी जयंत जैन, हरदा अपनें व्यवसाय के सिलसिले में गए थे. और अपना काम करके वापस इंदौर लौट रहे थे. अपना बैग  सीट के नीचे रखकर वो बस सें नीचे चाय पीने के लिए उतर गये.

उसी वक़्त 2 लोग आये और जयंत का बैग अपने साथ लाये बोरे में भरकर कार से फरार हो गए. ये सारी घटना बस में बेठी एक महिला नें देखी हैं. महिला के अनुसार 2 लोग बस में चढ़े और जयंत की सीट में बैठ गए. तभी उनमें सें एक नें सीट के नीचें रखा हुआ बैग निकाला और अपने साथ लाए हुए बोरे में उसे भर लिया और जल्दी ही बस से निकल गए तथा अपनी स्विफ्ट कार में बैठकर फरार हो गये.

महिला नें कार का नंबर भी देखा था जो 4817 था. किन्तु महिला को कार का रंग याद नही हैं. वो कार का रंग सफ़ेद और सिल्वर बता रही थी. पुलिस नें जयंत जैन की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं तथा जाँच शुरू कर दी हैं.  

 

Related News