इंडोनेशिया में दो यात्री विमान आपस में टकराए

जकार्ता : सोमवार को इंडोनेशिया में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे की नौबत तब आई जब दो पैसेंजर प्लेन में आपस में टकरा गए। हादसे से प्लेन में आग नहीं लगी, जिससे हादसा टल गया। प्लेन में कुल 49 यात्री व 7 क्रू मेंबर्स सवार थे।

बता दें कि जकार्ता एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को नियंत्रित रखने के लिए सैन्य एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन किया जाता है। सोमवार की शाम को बतिक एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर बताया कि उनके प्लेन को ट्रांसनुसा एयरलाइंस के जहाज ने टक्कर मार दी।

यह टक्कर तब हुई जब वो बस उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर जा रहे थे। जारी की गई तस्वीरों में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बतिक एयरलाइंस के प्लेन के पंखें टूट गए है।

Related News