भारत की वृद्धि दर अनुमान में संशोधन की उम्मीद: कौशिक बसु

वाशिंगटन: विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर का पूर्वानुमान संशोधन करने के संकेत दिए है. 'भारत की वृद्धि दर के अनुमान, जनवरी समीक्षा में कुछ बदल सकते है, "बसु ने कहा.

जीएसटी विधेयक पारित कर पाने में केंद्र सरकार की विफलता पर मीडिया के प्रश्नो के जवाब देते समय उन्होंने यह बात कही.  "भारत की निर्णय लेने की क्षमता, विकास दर अनुमान पर प्रभाव डाल सकती है."

बसु ने कहा कि ब्राजील, चीन और रुस में मंदी के कारण भारत पहली बार विकास की संभावनाओं में इस साल अग्रणी अर्थव्यवस्था बना है. अक्टूबर तक, विश्व बैंक ने 2015-16 में, 7.5 प्रतिशत पर भारत की वृद्धि दर के अनुमान को बरकरार रखा था. साथ ही 2017-18 में 7.9 और 2016-17 में 7.8 प्रतिशत होने की उम्मीद जताई है.

Related News