टीम इंडिया की इस महिला खिलाडी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कोई नही बना सका

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाडी हरमनप्रीत कौर को कौन नही जानता होगा. हरमनप्रीत ने अपने बल्ले के दम पर कई कीर्तिमान रचे है. जब वह मैदान पर होती है तो उनके बल्ले से बिजलिया कौंधने लगती है और अच्छे अच्छे गेंदबाजो के दिल की धड़कने तेज हो जाती है.

टीम इंडिया की इस स्टार खिलाडी ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. जी हां अब हरमनप्रीत देश की पहली ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग में हिस्सा लिया. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत टीम सिडनी थंडर की तरफ से खेलीं. तो आइए आज हम आपको हरमनप्रीत कौर के बने में कुछ ऐसी बाते बताते है जिन्हें आप जानते भी नही होंगे. वह एक हरफनमौला खिलाडी है जो मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों से जोहर दिखाती है.

हरमनप्रीत का पूरा नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर है और इनका जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब में हुआ. यह स्टार खिलाडी अभी तक इंडिया बी वुमेन, इंडिया ग्रीन वुमेन, इंडिया वुमेन और पंजाब वुमेन के लिए खेल चुकी हैं. हरमनप्रीत को लोग प्यार से हैरी भी कहते है.

 

Related News