भारतीय मूल की महिला अमेरिका के टॉप कॉलेज की डीन बनीं

वाशिंगटन : यह हम भारतियों के लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि अमेरिका में भारतीय भौतिक शास्त्री डॉ कंवल सिंह को प्रतिष्ठित सारा लॉरेंस कॉलेज का डीन नियुक्त किया गया है। आपको बता दे कि डॉ कंवल सिंह भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक हैं जिन्हें अमेरिका के नामचीन लिबरल आर्ट्स कॉलेज का डीन बनने का गौरव मिला है, न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्सविले में स्थित सारा लॉरेंस कॉलेज में डॉ कंवल सिंह की नियुक्ति 1 अगस्त, 2015 से प्रभावी मानी जाएगी। इस कॉलेज की फैकल्टी में पुलित्ज़र पुरस्कार विजेता कवि विजय शेषाद्रि जैसी हस्तियां शामिल हैं। 
भारतीय मूल की डॉ कंवल सिंह की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कॉलेज के अध्यक्ष कारेन आर लॉरेन्स कहा कि वे बहुत ख़ुशी का अनुभव कर रहे हैं। वे सम्मानित स्कॉलर, शिक्षक और प्रशासक हैं, 1926 में स्थापित हुए इस कॉलेज में डॉ कंवल सिंह 2003 से फैकल्टी के तौर पर भौतिक शास्त्र (फिजिक्स) पढ़ा रही हैं। डॉ कंवल सिंह ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से एमए और थ्योरेटिकल फिजिक्स में पीएचडी की है। साथ ही उनके पास ऑनर्स के साथ फिजिक्स में बीएस की डिग्री है, डॉ कंवल सिंह ने कहा है कि वो अपनी नई ज़िम्मेदारी को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

Related News