भारतीय तैराक नटराज ने टोक्यो ओलंपिक के टिकट पर साधा निशाना...

तैराकी में 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक और 200 मीटर बैकस्ट्रोक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीहरि नटराज ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना है. उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश में हूं. इसके बाद मेरा लक्ष्य एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक 2024 में पदक जीतना है.’

जब उनसे इस बारे में बात की  गई तो नटराज ने  कहा कि खेल प्रतिभाओं को तलाशने के लिए खेलो इंडिया युवा खेल अच्छी पहल है. पहले दो सत्र में भाग ले चुके नटराज फिलहाल गुवाहाटी में 10 से 22 जनवरी तक होने वाले इन खेलों की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा, ‘खेलो इंडिया सरकार की अच्छी पहल है. इससे खिलाड़ियों को एक और स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला है. मेरा आत्मविश्वास इन खेलों से काफी बढ़ा है. यह प्रतिभाओं को तलाशने का अच्छा मंच है.’

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दो बरस की उम्र से तैराकी करने वाले नटराज ने खेलो इंडिया के पहले सत्र में छह स्वर्ण और एक रजत जबकि दूसरे सत्र में सात स्वर्ण अपने नाम किए.

इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता बीडब्ल्यूएफ जूनियर खिताब, दूसरी बार फिर जीती ट्रॉफी

इस होनहार खिलाड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड, नाम किया रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन में बिखेरी चमक, ट्रैक पर दौड़ते नज़र आए बोल्ट

Related News