ISL 2015 : चेन्नइयन ने डायनामोज को 4-0 से दी मात

चेन्नई :  भारतीय राष्ट्रीय टीम के स्टार स्ट्राइकर जेजे लालपेख्लुआ के शानदार 2 गोल की मदद से चेन्नइयन FC ने बीते दिन यानि कि मंगलवार को यहां अपने घरेलू जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के दूसरे सीजन के 45वें मैच में दिल्ली डायनामोज को 4-0 से करारी हार का सामना कराया। चेन्नइयन के लिए शेष दो गोल मेंडोज वालेंसिया (17वें मिनट में) और ब्रूनो पेलिसरी (21वें मिनट में) ने किए।

लालपेख्लुआ ने 40वें और 54वें मिनट में दो गोल किये और टीम को 4-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कराई। इस बेहतरीन जीत के साथ चेन्नइयन 12 मैचों में पांच जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर पहुंच गया। इतने ही अंकों के साथ नॉर्थईस्ट युनाइटेड गोल अंतर की वजह से पांचवें पायदान पर है।

दूसरी ओर सीजन की तीसरी हार का सामना करने के बाद भी डायनामोज 11 मैचों में पांच जीत के साथ 18 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। 2 मैच पहले तक चेन्नइयन अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थे, लेकिन लगातार दो जीत हासिल कर चेन्नइयन ने अच्छी वापसी की है।

Related News