अब भारतीय छात्र ब्रिटेन में नहीं कर पाएंगे नौकरी

ब्रिटेन : ब्रिटेन में नौकरी का सपना देखने वाले भारतीय छात्रों का सपना अब चूर चूर होने वाला है. ब्रिटेन द्वारा सोमवार को की गयी घोषणा में यह बात कही है की सिर्फ यूरोपीय छात्र ही वहां नौकरी कर सकेंगे. बाहरी देश से आने वाले छात्रों को इसकी अनुमति नही दी जायगी. जिससे कई भारतीयों का ब्रिटेन जाकर नौकरी करने का सपना सिर्फ सपना ही रह जायगा. अभी तक यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले छात्रों को 10 घंटे काम करने का अधिकार था पर अब सरकारी फंड से चलने वाले फर्दर एजुकेशन (एफई) कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अब यह अधिकार नही मिलेगा.

ब्रिटेन के आवजन मंत्री ब्रोकेनशायर ने कहा, “ब्रिटेन में रह रहे अपराधी जॉब मार्केट में आवजन नियमो का उल्ल्लंघन कर दाखिल हो रहे है. यह सरकारी कॉलेज टैक्सपेयर्स के पैसो से चलता है. वे यह पैसे बेहतरीन शिक्षा के लिए देते है. इस घोषणा को सुधार बताते हुए जेम्स ब्रोकेनशायर ने बताया की इससे अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण, सैकड़ो अमान्य कॉलेजो से प्रायोजन अधिकार हटाने और छात्रों की जॉब मार्केट में पहुंच पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

Related News