भारतीय मूल की छात्रा ने पूछा ऐसा सवाल, जवाब नहीं दे सके PM

लंदन : वैसे तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन किसी भी सवालों का जवाब चुटकी में दे देते है लेकिन वे भारतीय मूल की एक छात्रा के सवालों में ऐसे घिरे कि उन्हें जवाब देना ही नहीं सूझा। बताया गया है कि दस वर्षीय छात्रा रीमा ने उनसे पूछा था कि 7 मई को होने वाले आम चुनाव में वे अपने अलावा अन्य किस नेता की जीत देखना चाहते है।
बस फिर क्या था प्रधानमंत्री को यह सूझा नहीं कि वे छात्रा के प्रश्न का उत्तर किस तरह से दें। दरअसल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड बीबीसी द्वारा बच्चों के लिये आयोजित न्यूज राउंड में हिस्सा लेने आये थे, जहां रीमा ने उनसे प्रश्न पूछा था।
बताया गया है कि दस वर्षीय छात्रा ने उनसे पूछा कि अगर आपको अपने अलावा किसी को जीत के लिये चुनना पड़े तो वह कौन होगा। हालांकि थोड़ी देर तक इस प्रश्न का जवाब डेविड ने सोचा फिर कहा कि वह नेता जीवित होने चाहिये या फिर मृत।
कैमरन ने यह भी कहा कि यदि मैं सोचता कि किसी और को चुनाव जीतना चाहिये तो मैं खुद खड़ा ही नहीं होता। इसलिये मैं तुम्हारे सवाल का जवाब नहीं दे सकता।

Related News