भारतीय शूटर अपूर्वी ने किया ओलंपिक के लिए क्वालिफाई

चांगवोन: यह भारतीयों के लिए और खासकर निशानेबाजी में रूचि रखने वालो के लिए खुशखबरी की बात है कि भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया, कोरिया के चेगवॉन में जारी वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल मुक़ाबले में अपूर्वी ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने फाइनल में 185.6 का स्कोर बनाया, अपूर्वी ने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
 
इस भारतीय निशानेबाज़ ने पांचवें स्थान पर रहते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल राउंड में प्रवेश किया है, लेकिन फाइनल राउंड में वो कांस्य पदक पर निशाना साधने में कामयाब रहीं, 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का स्वर्ण पदक क्रोएशिया की सेजाना सेसिक और रजत पदक सर्बिया की इवाना मोक्सीमोविच ने जीता, प्रतियोगिता में पहले छह स्थानों पर रही निशानेबाजों को ओलंपिक में खेलने का हक़ मिला, अपूर्वी रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की दूसरी शूटर हैं. उनके पहले पिस्टल शूटर जीतू राय ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुके हैं. भारत को अपने निशानेबाजों से ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की आस है.

Related News