Indian Scout Bobbar की बुकिंग शुरू, इस माह लांच हो सकती है जानिए!

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसायकल ने अपने स्कॉट बार्बर फॅमिली में अब एक नयी बाइक को शामिल कर दिया है. आप ठीक सोच रहे है, इस बाइक का नाम स्काउट बॉबर जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. कंपनी इस बाइक को सितम्बर में लांच करने वाली है. अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो इंडियन डीलरशिप के माध्यम से सिर्फ 50 हज़ार रुपये देकर बुक करा सकते है. ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने बोल्ड ओर ऐग्रेसिव कूक इस सिग्मेंट और सीट की लेदर फिनिशिंग बाइक को पहचानने में मदद करती है.

इंजन की बात करे तो स्काउट बॉंबर में लिक्विड कोल्ड, थंडर स्टोर्क  111 वी-ट्विन, 1311cc का इंजन लगा होता है. जो 100 बीएचपी की पॉवर देती है. जो 97.7 एनएम का टॉर्क बनती है. इंजन में 6 स्पीड ट्रांसमिशन और बाइक ब्लैक आउट एग्जास्ट शील्ड के साथ आती है. बाइक की खरीद पर कंपनी एक्सेसरीज पैंसेंजर सीट, सोलो रैंक बैग ओर सैंडल बैग दिए गए है. इच्छुक ग्राहक इस बाइक को दिल्ली एक्स शो रूम रेट पर 13 लाख के आस पास हो सकती है. इस बाइक में 1202 सीसी का इंजन लगा है. बाइक में एक क्लासिक फ्यूल पीनट टैंक दिया है. जिसका इस्तेमाल 1948 में हार्ली डेविडसन में ऐसे टैंको का उपयोग हुआ था. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

 

2 TB सपोर्ट के साथ LG का नया स्मार्टफोन भारत आया

भारत में LG Q6 किस कीमत पर मिल रहा है, जानिए!

Suzuki इस साल में पेश करेगी यह पॉवरफुल बाइक

नोएडा और गाजियबाद में लांच हुई Uber Moto bike शेयरिंग कैब की सेवा !

 

 

Related News