रूपये में दिखी 18 पैसे की कमजोरी

नई दिल्ली : डॉलर के मुकाबले रूपये में उतार चढाव का दौर तो अमूमन देखने को मिल ही जाता है. कभी इसमें गिरावट का रुख देखने को मिलता है तो कभी मजबूती नजर आती है. आज के बाजार के बारे में आपको जानकारी में आपको बता दे कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को रूपये में कमजोरी का रुख देखने को मिला है. आंकड़ों में बात करे तो आपको बता दे कि आज रुपया डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है और इसके साथ ही यह 65.00 के स्तर पर पहुंच गया है.

बाजार से मिल रही जानकरी में यह बात सामने आई है कि इन दिनों बैंको और आयातकों की तरफ से भी डॉलर की मांग कमजोर बनी हुई है और इस कारण भी बाजार का यह रुख सामने आ रहा है. साथ ही यह भी देखने में आया है कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की बजाय डॉलर का रुख कमजोर बना हुआ है जिससे भी रूपये में गिरावट थमी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये को 29 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही 64.83 के स्तर पर देखा गया था.

Related News