कविता राउत ने मैराथन में जीता Gold

नई दिल्ली : खेल जगत के मुताबिक गोवाहाटी में चल रहे दक्षिण एशियाई खेलों में महाराष्ट्र की 30 साल की एथलीट कविता राउत ने मेराथन प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत कर रियो ओलिंपिक्स की क्वालिफ़ाइंग कर लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि भारतीय मेराथन एथलीट कविता राउत ने यह रेस 2 घंटे 38 मिनट 38 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया. बताया जा रहा है कि एथलीट कविता राउत ने मेराथन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तो जीता ही है इसके साथ साथ कविता चौथी भारतीय महिला एथलीट हैं जिन्होंने रियो ओलिंपिक्स में जगह बनाई है.

इससे पूर्व रियो ओलिंपिक्स में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाडी है ओपी जैशा,ललिता बब्बर और सुधा सिंह जोन्होने पहले ही मैराथन रेस में रियो ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है.    

Related News