भारतीय रेलवे ने आॅटोमोबाइल्‍स की तेज़़ डिलीवरी के लिए शुरू की ऑटो एक्‍सप्रेस

भारतीय रेलवे द्वारा आॅटोमोबाइल्‍स की तेज़़ डिलीवर केे लिए नई ट्रेन ऑटो एक्‍सप्रेस शुरू की गयी है. यह ट्रेन गुरुग्राम से निडवादा, बेंगलुरू के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन का टाइम-टेबल होगा, जिसके हिसाब से यह संचालित होगी. इस समयावली का मकसद आॅटोमोबाइल्‍स को नियत समय पर कंपनियों को पहुंचाना भी है.
 
गुड़गांव से निदवादा के इस रूट के ज़रिए हर महीने तकरीबन 2 हज़ार कारें जाती हैं. लेकिन इस नई ट्रेन के आने के बाद यह बढ़कर 6 हज़ार तक हो सकती हैं. इसकी लॉन्चिंग के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश में जनसंख्‍या बढ़ रही है तो उसी अनुपात में कारें भी बढ़ रही हैं. इस लिहाज़ से देखा जाए तो ऑटो सेक्‍टर आमदन का का बेहतरीन स्‍त्रोत हो सकता है.
 
यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ सकती है और मौजूदा 70 घंटों के समय को घटाकर 57 घंटे में तय करेगी. यह एक टाइम सेंसटिव ट्रेन है इसलिए क्‍वॉलिटी सर्विस देने के लिए इसे समय पर ही चलाना रेलवे के सामने चुनौती होगी.

Related News