भारतीय रेलवे 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर लगाएगा सीसीटीवी कैमरे

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे निर्भया फंड से महिलाओं की सुरक्षा की खातिर 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा. यात्रियों की 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.पूरे देश के 983 रेलवे स्टेशन पर 19,000 एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा.

गौरतलब है कि देश में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए  केंद्र सरकार ने साल 2013 में केंद्रीय बजट में1000 करोड़ की राशि के साथ निर्भया फंड बनाया था.ये कैमरे प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालय वाले क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए स्टेशन पर नियंत्रण कक्ष होंगे.

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर को भी सीसीटीवी कैमरा फुटेज पर निगरानी का अधिकार दिया जाएगा.रेलवे के पास 8,000 स्टेशन हैं, जिनमें से 344 स्टेशन पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है.

उल्लेखनीय है कि रेलवे चरणबद्ध तरीके से सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाएगा.यही नहीं राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.जबकि शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस इस प्रणाली से पूरी तरह से लैस है.हमसफर एक्सप्रेस औरआगामी तेजस सेवा भी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. मुंबई उपनगरीय सेवा के कुछ महिला कोच में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं.

यह भी देखें

अब इन स्टेशन पर होगा मात्र एक रुपए में इलाज, दवाइयों पर मिलेगा डिस्काउंट

चारधाम यात्रियों को जल्द मिलेगी रेलवे में कनेक्टिविटी

 

Related News