1 जुलाई से लागू होंगे रेलवे में कई नए नियम

जबलपुर : एक जुलाई से रेलवे में कई नए नियम लागू होंगे. प्रीमियम ट्रेनों को बंद किया जा रहा है.तत्काल टिकट का आरक्षण रद्द कराने पर आधा रिफंड मिल सकेगा. अब क्षेत्री भाषाओँ में भी टिकट मिलने लगेंगे.

अगले महीने से सुविधा ट्रेन के यात्रियों को भी टिकट रद्द कराने पर 50 फीसदी राशि वापस मिल सकेगी. इसके अलावासुविधा ट्रैन के यात्रियों को विकल्प ट्रेन की सुविधा भी मिलने लगेगी.टिकट कन्फर्म नहीं होने पर उसी रुट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलती है. इसके लिए रिजर्वेशन के समय ऑप्शन भरना होता है. 

रेलवे अभी 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के कन्फर्म टिकट पर पूरा किराया वसूल रहा है, जबकि पहले नहीं लिया जाता था. रेलवे की इस व्यवसायिकता को लेकर यात्रियों में नाराजी देखी जा रही है.

जबलपुर के सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने कहा एक जुलाई से यात्रियों के लिए कई सुविधाएं लागू की जा रही है. प्रीमियम ट्रेनों को बंद किया जा रहा है.अब यात्रियों को तत्काल टिकट और सुविधा ट्रेन के यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर आधी राशि वापस.

Related News