इस साल भारतीयों ने जमकर ख़रीदा सोना, 13 फीसदी बढ़ी डिमांड

सोने की कीमतों में गिरावट और आभूषणों बिक्री में इजाफा होने से इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत में सोने की मांग में 13 प्रतिशत वृद्धि रिकॉर्ड की गई। इस साल त्योहारों और शादी-विवाह को देखते हुए लोगो ने बढ़चढ़कर सोने और आभूषणों की बुकिंग कराई है। विश्व स्वर्ण परिषद के आंकड़ों की माने तो मालूम पड़ता है की देश इस वर्ष जुलाई-सितंबर के दौरान सोने की टोटल डिमांड तक़रीबन 268.1 टन रही, जो पिछले वर्ष इसी दौरान 238.2 टन थी।

विश्व स्वर्ण परिषद के प्रबंध निदेशक पी आर सोमसुंदरम के अनुसार तिमाही के प्रारंभ में सोने की कीमतों में गिरावट के चलते लोगो ने त्योहारों और शादी-विवाह के मौसम से पहले ही गर्मजोशी के साथ खरीदारी कर ली।

आपको जानकारी दे की आभूषणों की डिमांड इस वर्ष जुलाई-सितंबर में 211 टन के आसपास रही, जो 2008 की तीसरी तिमाही के उच्चतर स्तर 213 टन के करीब ही थी। आभूषणों की डिमांड से जहां एक तरफ 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी और निवेश डिमांड में 6 प्रतिशत बढ़ोतरी देखने को मिली।

Related News