भारत ने दोहराया सीरिया संकट के लिए शांतिपूर्ण वैश्विक प्रयास की जरूरत

अम्मान. भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी तीन देशो की यात्रा के तहत आज जॉर्डन पहुंचे. अनिल वाधवा जो की भारत के पूर्वी मामले के सचिव है उन्होंने अपने बयान में दोहराया है की भारतीय राष्ट्रपति व जॉर्डन के प्रधानमंत्री के बीच हुई वार्ता में प्रणब मुखर्जी ने दोहराया की सीरिया के संकट के शांतिपूर्वक समाधान के लिए संगठित वैश्विक प्रयास की काफी जरूरत है. इसके साथ साथ राष्ट्रपति ने जॉर्डन के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अनसूर व वहां के विदेशमंत्री नसीर एस जुदेह से वार्ता में सीरिया मसले पर तथा वहां पर मारे गए हजारो लोगो पर गंभीर चिंता व्यक्त है. वार्ता में भारत ने अपना यह मत प्रस्तुत किया की सीरिया के इस गंभीर संकट का सैनिक हल नहीं हो सकता.

वार्ता में भारत ने कहा की वह स्विटजरलैंड के संयुक्त राष्ट्र दफ्तर से जून 2012 में पारित किये गए सीरिया एक्शन ग्रुप के प्रस्ताव के साथ है. भारत ने कहा की अब समय आ गया है की आतंकवाद विरोधी संयुक्त राष्ट्र संधि को अपनाया जाए. तथा इससे आतंकवाद को रोकने में बढ़त मिलेगी. राष्ट्रपति ने जॉर्डन की प्रशंसा की व दोहराया की उसने 14 लाख सीरियाई शरणार्थियों को आसरा दिया जो की काबिले तारीफ है. 

Related News