अपनी माँ के नाम की जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगे भारतीय सितारे

आज भारत न्यूज़ीलैंड के वनडे सीरीज बीच पांचवे और अंतिम मैच में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा आज इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाडी अपनी माँ के नाम के जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगे.

दरअसल यह स्टार टीवी ‘नई सोच’ अभियान का एक हिस्सा है. जिसमे महिलाओ को हमारे समाज में प्राथमिकता दिलाने के बीड़ा अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों ने उठाया है. इसी सिलसिले में सभी भारतीय खिलाडी आज अपनी-अपनी माँ के नाम की जर्सी पहन कर मैदान में उतर रहे है. खिलाडियों का मानना है की अपने और अपने पिता के नाम के बजाय मां के नाम की जर्सी पहनने से अधिक पहचान बनेगी.

स्टार टीवी ने इसके लिए BCCI के साथ अनुबंध किया है. इस कैंपेन के एड में भारतीय वनडे कप्तान धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अपनी माँ के नाम की टी शर्ट पहने नज़र आ रहे है. तीनो को 30-30 सेकंड के एड में प्लेस किया गया है. जो की काफी शानदार है. हमारी यह एडवाइस है की हर भारतीय को यह एड ज़रूर देखना चाहिए.

आप नीचे दिए गए लिंक्स पर इन एड को देख सकते है-

धोनी का एड

विराट का एड

रहाणे का एड

Related News