IOC करेगा 1750 अरब डॉलर का निवेश

नई दिल्ली : देश की सबसे बढ़ी तेल कम्पनी मानी जाने वाली कम्पनी इंडियन आयल (IOC) ने हाल ही में यह कहा है कि उसके द्वारा अगले 7 सालों में उत्पादन को 54 फीसदी बढ़ाया जाना है और इसके साथ ही उत्पादन 10 करोड़ टन वार्षिक आधार पर करने के लिए 1750 अरब डॉलर का निवेश किया जाना है. इसके साथ ही कम्पनी के चेयरमैन बी. अशोक ने यह कहा है कि इस राशि में से 50 हजार करोड़ रूपये मौजूदा इकाइयों के विस्तार हेतु खर्च किये जाना है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसके साथ ही निवेश 10 करोड़ टन पहुँच जायेगा जोकि फ़िलहाल 6.5 करोड़ टन है.

इसके तहत पूंजी निवेश कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि कम्पनी के द्वारा विपणन में 35 हजार करोड़. पाइप लाइन में 15 हजार करोड़, उत्खनन और उत्पादन में 35 हजार करोड़ रूपये, पेट्रो रसायन में 30 हजार करोड़ रूपये और गैस में 7 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जायेगा. ईरान को किये जाने वाले भुगतान के बारे में उन्होंने यह बताया है कि IOC पर अभी 50 करोड़ डॉलर का बकाया लंबित है और IOC को इस बारे में यह उम्मीद के कि 2 या 3 किश्तों में यह भुगतान कर दिया जायेगा.

Related News