सी हैरियर की विदाई, MiG-29K का स्वागत

पणजी : गोवा के आईएनएस हंसा बेस में आयोजित समारोह में भारतीय नौसेना ने आज नौसेना स्टेशन पर एक समारोह में प्रतिष्ठित लड़ाकू विमान सी- हैरियर को विदाई दी और नए लड़ाकू विमान मिग- 29 के को शामिल किया गया.

ब्रिटेन में निर्मित सी-हैरियर एफआरएस को 1983 में सेना में शामिल किया गया था. भारतीय नौसेना के मुख्य आधार रहे इस विमान को आईएनएस विक्रांत पर रखा गया था. अब इसकी जगह रूस के नए लड़ाकू विमान मिग-29के ने ले ली है.

अब यह विमान भारतीय नौसेना के आईएनएएन 300 दस्ते का हिस्सा होगा.इस मौके पर एडमिरल आरके धोवन और रिटायर एडमिरल अरुण प्रकाश मौजूद थे.

Related News