FIBA Asia Championship : भारत को मिला 8वां स्थान

चांगशा : भारतीय बास्केटबॉल टीम शनिवार को फीबा एशियन चैम्पियनशिप में कतर के हाथों 58-84 से करारी हार का सामना करना पड़ा और भारतीय बास्केटबॉल टीम को आठवें स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। 

फीबा एशियन चैम्पियनशिप में बीते 11 दिनों में भारतीय टीम ने नौ मैच खेले और 24 वर्ष औसत आयु वाली युवा भारतीय टीम ने इस दौरान बहुत बार बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत के लिए यह चैम्पियनशिप अमियाजोत सिंह, कप्तान विशेष भृगुवंशी और अमृतपाल सिंह जैसे शानदार  स्टार खिलाड़ियों के उदय वाला टूर्नामेंट रहा।

तीनों ही खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष-10 में शामिल हैं। कतर के खिलाफ मुकाबले में अमियाजोत भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 21 अंक बटोरे, जबकि अरविंद अरुमुगम ने 16 और विशेष ने 10 अंक हासिल किये। कतर के लिए मोहम्मद हसन ने 28 अंक जुटाते हुए अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखी।  कतर मैच 69-46 से जीतने में सफल रहा।

शनिवार को ही हुए फाइनल मैच में चीन ने फिलीपींस को 78-67 से शिकस्त देकर खिताब को हासिल किया और रियो ओलम्पिक-2016 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

Related News