सरकार के हस्तक्षेप के बाद सउदी से भारत लौटे केरल के युवक

तिरुवनंतपुरम् : सऊदी अरब में अपने ही नियोक्ता द्वारा पिटाई किए जाने के बाद केरल के तीन युवक वापस अपने देश भारत पहुंच गए है। इनकी घर वापसी इतनी आसान नही थी। इस पिटाई से संबंधित एक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। इस वीडियो में इनकी कंपनी का मालिक इनकी जमकर धुनाई कर रहा है। इसके बाद ही इनकी भारत वापसी के लिए मुहिम तेज हुई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सउदी अरब सरकार से इनकी सुरक्षा और वापसी सुनिश्चित कराई थी। ये तीनों उतरी केरल के हरिपद इलाके के रहने वाले है। इस पिटाई से जुड़ी वीडियो के सामने आने के बाद इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज हुई। इन तीनो पीड़ितो ने वीडियो अपने घर वाले को भेजी थी औऱ मदद की गुहार लगाई थी। वीडियो में एक सऊदी अरब का निवासी हाथ में डंडा लेकर इनके पीछ-पीछे भाग रहा है।

दरअसल इन तीनों से यमन में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। लेकिन इनके साथ धोखा हुआ और उन्हें सऊदी के आभा भेज दिया गया। वहां उनसे जबरन ईंट भट्टे में काम करवाया जाता था। बता दें कि कई बार ऐसे मामले सामने आए है, जब बिचौलिए उनसे नौकरी का वादा कर उन्हें मध्य-पूर्व के देशों में ले जाते है और यही बिचौलिए मानव तस्करी का शिकार बना देते है। ये तीनो भी भारत लौटना चाह रहे थे, लेकिन कम वेतन के कारण इनके पास पर्याप्त साधन नही थे।

Related News