सउदी के एक प्रताड़ित भारतीय युवक ने विदेश मंत्री से की मदद की गुहार

नई दिल्ली : पिछले दिनों सउदी काम करने गए दो भारतीयों से बर्बरता पूर्ण तरीके से मारपीट करने के बाद इस पिटाई से संबंधित वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद उन्हें भारत लाया गया। इसके बाद एक और भारतीय का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। यह युवक उतर प्रदेश का रहने वाला है, जिसका नाम आकाश है।

यह वीडियों यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इसके बाद स्वराज ने भी सउदी स्थित भारतीय दूतावास को सूचित किया है। इस वीडियो में आकाश ने कहा है कि वो जहां काम करता है, वहां का मालिक उसे रोज प्रताड़ित करता है और वेतन भी नही देता है। साथ ही जरुरत से ज्यादा काम लिया जाता है। वो अपने देश तो वापस आना चाहता है, लेकिन वो उसे वापस आने नही दे रहे है।

वीडियो देखने के बाद सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट किया है कि आकाश मैंने वीडियो देख लिया है। तुम्‍हारी पूरी मदद की जाएगी। मैंने सऊदी अरब में हमारी एंबेसी को बोल दिया है।

Related News